UP Board Exam Results 2020: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे घोषित, यहां जानें-ताजा अपडेट

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के प्रकोप ने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी ब्रेक लगा दिया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इन बच्चों के इंतजार को खत्म करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परीणाम जून में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 मई से 10वीं-12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। हालांकि, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in. पर अभी तक परिणाम को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कई केंद्र बनाए गए हैं, जहां मूल्यांकन होगा। जहां तकरीबन 1200 परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग करेंगे। एक मई, 2020 को यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा था कि तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। बता दें कि इस साल लगभग 56 लाख छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे।

NEET और JEE Mains की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, जानिए-अब कब होगा एग्जाम

मूल्याकांन की प्रक्रिया कैसे होगी पूरी?

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इस वक्त ग्रीन जोन क्षेत्रों में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन हो रहा है। नगरपालिका की तरफ से उन केंद्रों को दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है, जहां शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर कमरे की निगरानी की जा रही है। वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in. परअपना रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि 25 मई 2020 तक मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने की संभावना है। इसके बाद परीणाम घोषित किया जाएगा। उम्मीद है कि जून के पहले सप्ताह में 0वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम जारी हो सकते हैं।

UPSC Prelims 2020 की परीक्षा पर पड़ा कोरोना का काला साया, एग्जाम स्थगित;इन दिन जारी होगी नई तारीख

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles