बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले ने यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल के मामले में हद ही कर दी. जिसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने सख्त रवैया अपनाया है. बोर्ड ने यहां पांच स्कूलों पर नकल विरोधी कार्रवाई की. इतना ही नहीं यहां परीक्षाओं को निरस्त करके दूसरी तिथियां की घोषित की हैं.
1- लीलाधर इंटर कालेज पालचंद्रहा बलिया की 12 फरवरी को हुई हाई स्कूल की हिंदी, 14 फरवरी को हुई अंग्रेजी की, 16 फरवरी को हुई हाई स्कूल गणित की परीक्षा, 23 फरवरी को हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षाएं हुई निरस्त।
2- प्रभावती बलिराम इंटर कालेज सरया डिहू भगत बलिया पर 25 फरवरी को हुई इंटर की गणित की परीक्षा हुई निरस्त।
3- मुहम्मद मुनीर मुस्लिम इंटर-कालेज हथौड़ी की 14 फरवरी को हुई हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा हुई निरस्त।
4- पहलवान बाबा जीतन सिंह इंटर कालेज हजौली की 15 फरवरी को हुई इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई निरस्त।
5- नरहरि बाबा इंटर कालेज कर्ण छपरा बैरिया पर 21 फरवरी को हुई इंटर की नागरिक शास्त्र की परीक्षाएं हुई निरस्त।
आपको बता दें कि निरस्त हुई हाई स्कूल हिंदी की परीक्षा अब 8 मार्च व अंग्रेजी की परीक्षा 9 मार्च व,गणित की परीक्षा 11 मार्च व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 12 मार्च 2019 को सम्पन्न होगी.
जबकि, इंटर गणित की परीक्षा 8 मार्च व रसायन विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च व नागरिक शास्त्र की परीक्षा 8 मार्च को 2 बजे से 5.15 बजे तक सम्पन्न होगी.