Up Budget 2022-23: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करने के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी आज मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट का आकार छह लाख 90 हजार करोड़ रुपये है।
सीएम कहा कि बजट का आकार राज्य की आवशक्ताओं के अनुरूप है। यह टारगेट वित्तीय अनुशासन बनाने से प्राप्त हुआ है। राज्य में राजस्व कर में इजाफा हुआ है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने ‘अमृत काल’ का पहला बजट पेश किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को अगले 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का काम करेगा
Today we have presented the first budget of 'Amrit Kaal'. This budget will help in making UP self-reliant on the lines of self-reliant India. This budget will serve as the foundation to make UP's economy a $1 trillion economy in the next 5 years: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/3Qaoze9FAc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जनता पर बिना कोई नया टैक्स लगाए बजट को तैयार किया है। यह सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन को प्रदर्शित करता है। प्रदेशवासियों पर महंगाई का बोझ नहीं डाला गया। सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया है।
Today we have presented a budget of more than 6 lakh 90 thousand crore rupees. The budget has doubled in the last 6 years. Per capita income has also doubled. This shows the commitment of the double-engine govt to expand the economy: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/cgVs5MlXdi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2023