Up Budget 2022-23: CM Yogi बोले, बजट राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप, वित्तीय अनुशासन से मिला टारगेट

Up Budget 2022-23: CM Yogi बोले, बजट राज्य की आवशक्ताओं के अनुरूप, वित्तीय अनुशासन से मिला टारगेट
Up Budget 2022-23: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करने के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी आज मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट का आकार छह लाख 90 हजार करोड़ रुपये है।
सीएम कहा कि बजट का आकार राज्य की आवशक्ताओं के अनुरूप है। यह टारगेट  वित्तीय अनुशासन बनाने से प्राप्त हुआ है। राज्य में राजस्व कर में इजाफा हुआ है।  
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने ‘अमृत काल’ का पहला बजट पेश किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर यूपी को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। यह बजट यूपी की अर्थव्यवस्था को अगले 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नींव का काम करेगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जनता पर बिना कोई नया टैक्स लगाए बजट को तैयार किया है। यह सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन को प्रदर्शित करता है। प्रदेशवासियों  पर महंगाई का बोझ नहीं डाला गया। सरकार ने अपना राजस्व बढ़ाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया है।

Previous articleUP News: SP से निकाली गईं ऋचा सिंह ने इलेक्शन कमीशन को लिखा लेटर, दल के विरुद्ध की कार्रवाई मांग की
Next articleअगले हफ्ते पैरिस में सलमान की भाभी संग सगाई करेंगे अर्जुन!