UP Bypolls 2023: कर्नाटक असेंबली इलेक्शन के साथ यूपी की भी दो विधानसभा सीटों (रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे) पर उपचुनाव (UP Bypolls 2023) का एलान कर चुनाव आयोग ने कर दिया है। स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक थे। अदालत से दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी। जबकि छानबे के एमएलए राहुल कोल का निधन होने से ये सीट रिक्त हुई थी।
कर्नाटक के साथ ही यूपी में भी होगी वोटिंग
सूत्रों के अनुसार इलेक्शन कमीशन की तरफ से यूपी की रामपुर में स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है । जबकि 13 मई को कर्नाटक के साथ ही उत्तर प्रदेश की इन दोनों सीटों के परिणाम घोषित किए जायेंगे। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही रामपुर की सदर विधानसभा सीट पर आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद उपचुनाव कराया गया था।
VIDEO | EC announces by-elections in Jharsuguda (Odisha), Chhanbey (UP), Suar (UP), Sohiong (Meghalaya) assembly seats, along with Jalandhar (Punjab) Lok Sabha seat.
Date of Poll: May 10
Date of counting: May 13
(n/10) pic.twitter.com/xaUZqYcftZ— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2023