योगी के चार सवाल से कांग्रेस चारों खाने चित, प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर विपक्ष उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है। पलायन कर रहे मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कभी चिट्ठी या फिर ट्वीटर के जरिये घेरने से नहीं चूक रही हैं। वहीं सीएम योगी ने सोमवार को मोर्चा खोलते हुये कांग्रेस महासचिव पर जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मदद का स्वांग रच रही है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका पर निशाना साधते हुये कहा कि बसे चलवाने की बात कर रही हैं लेकिन न इसकी कहीं सूची है न ही मजदूर साथियों की जानकारी।

सीएम योगी ने ट्वीटर के जरिये कांग्रेस से चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मदद के नाम स्वांग रचने वाली कांग्रेस से मजदूर भाई और बहनों के कुछ सवाल है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन आवेदन आज से, जानें ये जरूरी बातें

अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने पहला सवाल किया कि जब आपके पास 1000 बसें थीं, तो राजस्थान और महाराष्ट्र से ट्रकों में भरकर हमारे साथियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल क्यों भेज रहे हैं?

औरेया हादसे की जिम्मेदारी लेगी कांग्रेस?

योगी आदित्यनाथ ने औरेया हादसे का जिक्र करते हुये दूसरे सवाल में पूछा कि औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरा देश आहत है। एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था।

क्या कांग्रेस और प्रियंका गांधी जी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगी? हमारे साथियों से माफी मांगेंगी?

बस पर छिड़ी रार

तीसरा सवाल देगते हुये सीएम योगी ने पूछा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं. यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है, न ही हमारे साथियों की। बसों और हमारे साथियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उनके कार्य ट्विटर पर नहीं धरातल पर दिखें।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh मास्क पहने बिना धरे गए तो लग जाएगी 500 की चपत, लॉकडाउन तोड़ा तो लगेगा 1000 का झटका

वहीं चौथे सवाल में कांग्रेस शासित राज्यों के घेरते हुये उन्होंने पूछा कि ‘’देशभर में जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है उनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश ही आईं है। अगर प्रियंका वाड्रा जी को हमारी इतनी ही चिंता है तो वो हमारे बाकी साथियों को भी ट्रेनों से ही सुरक्षित भेजने का इंतजाम कांग्रेस शासित राज्यों से क्यों नहीं करा रहीं’’?

आपको बता दें कि पलायन कर रहे मजदूरों के साथ हो रहे हादसों को लेकर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ योगी सरकार पर तीखा हमला कर रही है। यही नहीं प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी होने के नाते आये दिन योगी सरकार से प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सक्रियता दिखाते हुये कभी खत लिखकर अपनी नाराजगी जताती हैं तो कभी ट्विटर के जरिये वयवस्थाओं पर आड़े हाथों ले रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles