CM योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, घूस लेने वाला होमगार्ड का जिला कमांडेंट बर्खास्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स का दावा करते हैं। इसी मुहिम के तहत बुलंदशहर में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने का मामला सामने आया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने जिला कमांडेंट को बर्खास्त करने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई कर दी गई। आपको बता दें कि बुलंदशहर में होमगार्ड का शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने का मामला चर्चा में आया था। इस प्रकरण का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके के बाद जिला कमांडेंट बुलंदशहर मुकेश कुमार को निलंबित किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुऐ थे वीडियो

अब सीएम योगी के इशारे पर सोमवार को उनको सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है। मुकेश कुमार के सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे। इसमें मुकेश कुमार होमगार्ड की विभिन्न प्रकार की ड्यूटी लगाने के लिए पैसे लेकर उसे अपने जेब में रखते हुये दिख रहे थे। वीडियो क्लिप से साफ पता चल रहा था कि यह रकम जिला कमांडेंट होमगार्ड को ड्यूटी देने के बदले में ले रहे हैं। मामले के प्रकाश में आने के बाद और इसकी गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इसकी पड़ताल कराई।

कई स्तर पर कराई गई जांच

शुरुआती जांच डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड, आगरा के स्तर से संपन्न हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपित मुकेश को निलंबित कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई थी।बाद में, विस्तृत जांच हुई। इसके लिए विवेक कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट जनरल, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ को जांच अधिकारी बनाया गया। इसमें भी जिला कमांडेंट मुकेश के खिलाफ सभी आरोप सही पाए गए।

सीएम योगी का बड़ा एक्शन

वहीं, आरोपित मुकेश ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है।जिसके चलते इस वीडियो का परीक्षण लखनऊ के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया गया। यहां तीनों वीडियो क्लिप में किसी तरह की छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई। पूरी जांच के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित जिला कमांडेंट को सेवा से पदच्युत करने का आदेश दिया है। जिसपर कार्रवाई भी कर दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles