UP सरकार के दो साल पूरे: CM योगी बोले- हमने बदली प्रदेश की पहचान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो साल पूरे करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. योगी ने मीडिया के सामने अपने कार्यों का लेखा जोखा दिया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा प्रदेश महामंत्री विद्या सागर सोनकर और मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित समेत कई लोग मौजूद रहे.

प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सबसे पहले प्रदेश वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है जो योगी जैसा सीएम प्रदेश को मिला है. सीएम ने हर जिले में प्रवास किया है. इतनी गतिशील सरकार लंबे समय बाद प्रदेश में आई है.

पांडेय ने कहा कि हर समय मुख्यमंत्री ने जनता के लिए काम किया है. इतनी क्रियाशील सरकार पहली बार उत्तर प्रदेश में बनी है. प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को आज तक किसी ने नही उतारा. मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए इन्वेस्टर्स को उत्तर प्रदेश में बुलाया.

इस मौके पर योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके ही मार्गदर्शन ने हमें कार्य करने की प्रेरणा दी है. आज हमें खुशी हो रही है कि ये वही प्रदेश है जिसकी पहचान दंगों से होती थी, लेकिन 24 महीने के कार्यकाल को पूरा करने के बाद हमने इसकी प्रदेश की पहचान को बदलने का काम किया है. पिछले दो साल में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है.

जानिए क्या बोले सीएम योगी-

लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से अब तक 78000 गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकी है. प्रदेश के 53 जिलों जहां हॉस्पिटल सुविधा नहीं थी. वहां हेल्थ मोबाइल यूनिट खुद मरीज के द्वार पहुंच रही है : सीएम योगी

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर भी हमारी सरकार ने काम किया है. साथ ही सुमंगला योजना का भी सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए चला रही है. प्रदेश में 1 लाख विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत हमने विद्यालयों के स्तर को बढ़ाया है: सीएम योगी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी प्रधानमंत्री ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है. इससे किसानों का जीवन स्तर बढ़ेगा. प्रदेश के 2 करोड़ 14 लाख किसान लाभान्वित हुए है: सीएम योगी

प्रदेश में पहले बिचौलिए सक्रिय थे, लेकिन हमारी सरकार ने उनको खत्म करने का काम किया है। हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ गेहूं व धान खरीदने का काम किया है। हम सब आभारी है कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी जी ने एमएसपी देने के लिए प्रावधान बनाया : सीएम योगी

निवेश की वजह से यहां के नौजवानों को रोजगार मिल रहा है. 15 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में हम कामयाब रहे हैं. हमारी सरकार ने 68 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश स्थापना दिवास मनाना शुरू किया: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सुरक्षा को लेकर अब देश में एक नजीर बन गया है, यही वजह है कि यहां पर अब निवेश होने लगे हैं. विगत 2 सालों के दौरान जो निवेश 10 सालों में नहीं हुआ वो निवेश होने का काम हुआ है: सीएम योगी

प्रदेश के गन्ना किसानों को स्थिति बदहाल हो गई थी, उनके बकाये नहीं दिए गए थे. प्रदेश के अंदर पूरी तरह से अराजक स्थिति हो गई थी. ऐसी स्थिति में हमारे ऊपर प्रदेश की जिम्मेदारी आई थी. हमने 24 महीने में प्रदेश की उन तस्वीर को बदलने की कोशिश की जिसके ऊपर कई बदनुमा दाग लगा था: सीएम योगी

आज हमें खुशी हो रही है कि ये वही प्रदेश है जिसकी पहचान दंगों से होती थी, लेकिन 24 महीने के कार्यकाल को पूरा करने के बाद हमने इसकी पहचान बदलने का काम किया: सीएम योगी

कांग्रेस ने आजादी के बाद से सबसे ज्यादा समय तक प्रदेश में शासन किया, लेकिन इतने दिनों में प्रदेश को बीमारू राज्य की उपाधि दिलवाई: सीएम योगी

1990 के बाद सपा को चार बार और बीएसपी को 3 बार प्रदेश को चलाने का मौका मिला 7 बार सपा बसपा के शासन काल में प्रदेश में व्यापक अराजकता का एक दौर शुरू हो गया: सीएम योगी

प्रदेश में बेरोजगारी, किसानों की स्थिति दयनीय हो गई. युवा अपने प्रतिभा कहीं और जाकर दिखाने लगे, पलायन शुरू हो गया: सीएम योगी

– हमने प्रदेश में सकारात्मक माहौल दिया: सीएम योगी

– यूपी की 23 करोड़ जनता का धन्यवाद: सीएम योगी

– कांग्रेस राज में यूपी का विकास नहीं हुआ: सीएम योगी

Previous articleNSA अजीत डोभाल की पाक को चेतावनी- पुलवामा हमले को देश भूलेगा नहीं
Next article20 साल बाद भंसाली की फिल्म में दिखेंगे सलमान खान, साथ होंगी आलिया भट्ट