NSA अजीत डोभाल की पाक को चेतावनी- पुलवामा हमले को देश भूलेगा नहीं

गुरूग्राम: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज अपना 80वां दिवस मना रही है. इस मौके पर गुरूग्राम में एक भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा आतंकी हमले में घायल हुए शहीदों को नमन देने के साथ हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि हमले में शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

अजीत डोभाल ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मैं शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. राष्ट्र इसको भूला नहीं है. अजित डोभाल ने कहा कि इस समस्या का निस्तारण करने के लिए समय क्या होगा, जगह कहां होगी, ये तय करने के लिए हमारा नेतृत्व सक्षम है. हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत को पता है कब क्या करना है.

इस मौके पर CRPF के डीजी आर आर भटनागर नेे अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. उन्होने कहा कि पुलवामा हमला हम कभी नहीं और न ही यह कभी हमारी यादों से विस्मृत होगा. उन्होने कहा कि इस साल हमने 210 आतंकियों को मार गिराया है.

पुलवामा शहीदों को किया गया याद

कार्यक्रम की शुरूआत में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को नमन किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों नें भव्य परेड का मुजाहरा पेश किया और झाकियां निकाली गयी.

Previous articleमुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 25 को फैसला, दिल्ली साकेत कोर्ट करेगी सुनवाई
Next articleUP सरकार के दो साल पूरे: CM योगी बोले- हमने बदली प्रदेश की पहचान