राजबब्बर का UP कांग्रेस से कट सकता है पत्ता, मिलेंगे दो प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यभर के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों लोग कांग्रेस अध्यक्ष के साथ विचारविमर्श करके कई अहम फैसलों का औपचारिक ऐलान करेंगे.

खबरों की माने तो सबसे पहला सवाल प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर को हटाने या रखने का किया गया है. जिसके चलते करीब 75 फीसदी से ज़्यादा लोगों ने राजबब्बर को हटाने की मांग की है. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजबब्बर का ग्लैमर प्रचार में काम आ सकता है संगठन में नहीं. उन्हें कोई स्टार नहीं बल्कि ऐसा नेता चाहिए जो प्रदेश में रहे और संगठन को पूरा समय दे.

खुद लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं राजबब्बर

आपको बता दें कि राजबब्बर बहुत समय पहले ही राहुल गांधी के सामने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन राहुल लगातार अपनी पसंद राजबब्बर को बनाये रखने के मूड में रहे हैं. अब राजबब्बर खुद लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए शुरुआती तौर पर उन्होंने मुरादाबाद और फतेहपुर सीकरी का दौरा करना और फीडबैक लेना भी शुरू कर दिया है. अब एक बार फिर राजबब्बर ने अपनी मंशा आलाकमान को बता दी, तो दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी मंशा प्रियंका-सिंधिया के सामने ज़ाहिर कर दी है.

बन सकता है ये फॉर्मूला

ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही यूपी कांग्रेस को दो नए अध्यक्ष मिल सकते हैं. इससे एक और समस्या का भी समाधान हो जाएगा कि एक अध्यक्ष, दो महासचिवों के एक साथ अलग-अलग जगहों पर होने पर किसके साथ होगा. यानी पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका के लिए पूर्वी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिमी यूपी के महासचिव सिंधिया के लिए पश्चिमी यूपी अध्यक्ष का फार्मूला तैयार किया जा रहा है, जिसकी अंतिम घोषणा राहुल से चर्चा के बाद की जाएगी.

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव ​के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के मैदान में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है.

Previous articleसहारनपुर के देवबंद से पकड़े गए दो आतंकी, जैश के लिए करते थे भर्ती
Next articleजानिए क्या है PM मोदी को मिलने वाला “सियोल शांति पुरस्कार”, ऐसे हुई थी शुरुआत