सहारनपुर के देवबंद से पकड़े गए दो आतंकी, जैश के लिए करते थे भर्ती

सहारनपुर: यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए हैं. इनमें एक आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक को गिरफ्तार किया है. दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले. इसके अलावा जेहादी चैट्स भी मिले हैं. यह जानकारी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी.

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आतंकी शाहनवाज जम्मू कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है. इसके अलावा आकिब मलिक पुलवामा का रहने वाला है. दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों की भर्ती कराते थे. शाहनवाज लंबे समय से देवबंद में रहकर पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इसका नाम मदरसे के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है.

आपको बता दें कि देर रात यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया. इस दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए इन पर नजर रखी गई. गुरुवार देर रात देवबंद के मोहल्ला खानकाह के निकट नाज मंजिल में छापेमारी की. यहां से दुकानदार समेत दो कश्मीरी छात्र और पांच ओडिशा के छात्रों को हिरासत में लिया था. वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर आतंकियों का वेस्ट यूपी के जिलों में बड़ा नेटवर्क फैलाने के लिए आया था. फिलहाल आरोपी शाहनवाज की निशानदेही पर देवबंद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत कई जनपदों में एटीएस ने छापेमारी शुरू कर दी है. जबकि एटीएस की टीम सभी को लखनऊ लेकर रवाना हो गई है.

Previous articleलोकसभा चुनाव से पहले मायावती की बढ़ीं मुश्किलें, नए केस में CBI ने शुरु की जांच
Next articleराजबब्बर का UP कांग्रेस से कट सकता है पत्ता, मिलेंगे दो प्रदेश अध्यक्ष