लखनऊ: यूपी में अब पुलिसवालों को दाढ़ी रखना भारी पड़ सकता है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की सख्ती के बाद अब ऐसे पुलिस वालों पर नजर रखी जा रही है। लेकिन सवाल आता है कि आखिर ऐसे क्यों? दरअसल बागपत जिले में सब इंस्पेक्टर की दाढ़ी पर मचे बवाल के बाद यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने यह फैसला किया है। इसके बाद वो खुद पुलिस कर्मियों की अनुशासनहीनता पर सख्त नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रौब झाड़ते हैं ऐसे दबंग पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
नही चलेगा सिंघम स्टाइल
फिल्मस्टार की तरह स्टाइल में वर्दी पहन कर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर डीजीपी ने सख्त रवैया अपनाया है। साथ ही इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने अपने निर्देश में साफ कहा है कि दाढ़ी रखने के शौकीन पुलिसकर्मियों पर सख्त रवैया अपनाया जाए। बिना वर्दी के ड्यूटी कर रहे दबंग पुलिसकर्मियों पर भी डीजीपी ने सख्त तेवर दिखाए हैं। डीजीपी की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों का पालन सिपाही से लेकर आईपीएस अधिकारी तक को करना होगा।
VIDEO: जब PM मोदी ने कहा… मैं बनारस आता हूं तो मुझे कोई मोमोज नहीं खिलाता
स्पोर्ट्स शू और चप्पल पहनने की परमिशन नहीं
वर्दी स्केल के तहत पुलिसकर्मी स्पोर्ट्स जूते, चप्पल और सैंडल में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी नहीं करेगा। साथ ही गलत वर्दी, कमीज के बटन खुला रखने और निर्धारित जूते मोजे न पहनने जैसी खराब स्टाइल को खत्म किया जाएगा। इसके अलावा लंबे बाल रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सिख धर्म से जुड़े लोगों के अलावा इसमें छूट दी गई है।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल दरोगा इंतसार अली बागपत रमाला थाने में तैनात थे, जिन्हें एसपी ने दाढ़ी रखने पर नोटिस भेजा था। हैरानी की बात है कि नोटिस के बावजूद दरोगा ने दाढ़ी नहीं कटवाई। यही वजह थी कि एसपी ने दरोगा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। फिलहाल दरोगा ने अपनी दाढ़ी कटवा ली है और उन्हें बहाल भी कर दिया गया है।