यूपी के चुनावी तैयारी और कार्यक्रमों को लेकर उत्तर प्रदेश के नेताओं की बैठक सोमवार को दिल्ली केंद्रीय नेताओं के साथ हुई. बैठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुलाई थी, जिसमें BJP के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल उपस्थित रहे. बैठक प्रारम्भ होने के 2 घंटे बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. उन्होंने लगभग 3 घंटे तक बैठक में शामिल रहे।
तकरीबन 6 घंटे चली इस बैठक को दो भागो में बांटा जा सकता है पहले 4 घंटे में चुनावी कार्यक्रमों पर वार्ता हुई जबकि बाद के 2 घंटे में प्रचार-प्रसार संबंधी मुद्दों पर बातचीत और रणनीति बनाई गई. पार्टी सूत्रों के अनुसार आगामी 100 दिनों के 100 कार्यक्रमों की रूपरेखा को आखिरी आयाम देने के लिए चर्चा हुई. इसमें विभिन्न जातियों के सम्मेलन, पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन सहित ऐसे लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई गई जिन्हें प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ हुए हों.
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव कैंपेन को लेकर विस्तार से बातचीत
उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ आखिरी 2 घंटे में उत्तर प्रदेश चुनाव के आने वाले कैंपेन को लेकर विस्तार से बातचीत हुई. सूत्रों के अनुसार चुनावी कैंपेन को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. जिसमे कई भिन्न भिन्न एंगल से प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन तैयार किये गए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार कैम्पेन में राम मंदिर को प्रमुखता से दिखाया जाएगा. इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था, सरकारी योजनाएं और योगी आदित्यनाथ की हिंदूवादी छवि को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है.
BJP विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले दिनों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम करने की योजना बना रही है, जिसमें पन्ना प्रमुख सम्मेलन, छोटी छोटी जातियों को साधने के लिए सभाएं और कार्यक्रम, डोर टू डोर कैंपेन, युवा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन आदि कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में किये जायेंगे. इसी को लेकर रोडमैप तैयार किया गया. इसके साथ साथ राज्य में बड़े नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई कार्यक्रम होने हैं. गृहमंत्री भी उत्तर प्रदेश दौरे पर जाएंगे उनको लेकर क्या रणनीति रहेगी उस पर भी वार्ता की गई.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी लखीमपुर केस की जानकारी
इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने सुबह उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ में मुलाक़ात की और पूरे केस की चर्चा की. इसको लेकर बैठक में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को जमीनी सच्चाई से रूबरू कराया गया. बताया गया कि लखीमपुर की मामले को लेकर किस तरह की चर्चा प्रदेशभर में हो रही है.