योगी के सीनियर मंत्री ने मायावती को कहा- फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर

लोकसभा के तीन चरण के चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन नेताओं की बदजुबानी पर ताला नहीं लग सका है। चुनाव आयोग की लाख सख्‍ती के बावजूद बड़े-बड़े नेता भी अपनी पार्टी की जीत के लिए बदजुबानी पर उतर आए हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के सबसे सीनियर मंत्री सुरेश खन्ना ने मायावती पर विवादित बयान दिया है।

जब मीडिया ने मंत्री सुरेश खन्ना से मायावती की शाहजहांपुर रैली के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, ये सब फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर हैं। फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर से अगर कोई तार जोड़ेगा, तो न उसका बल्ब जलेगा और न पंखा चलेगा। न पानी मिलेगा न हवा मिलेगी। फ्यूज्ड ट्रांसफॉर्मर की क्या चर्चा करना।’

इससे पहले यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस तरह से वह महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे यही लगता है कि वह अनपढ़ हैं। ऐसे लोगों को चुनाव आयोग को चुनाव मैदान से बाहर कर देना चाहिए।

बीजेपी के सीनियर नेता हैं सुरेश खन्ना

सुरेश खन्ना बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से हैं। वह बीजेपी के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो शाहजहांपुर सीट से लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। वह 1989 से 2017 तक विधायक रहे हैं। साल 2004 में बीजेपी ने उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लोकसभा चुनाव लड़ाया, जिसमें उन्हें सिर्फ 16.34 प्रतिशत वोट मिले थे। सांसद का चुनाव हारने के बाद उन्होंने विधायक बने रहना ही पसंद किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles