Wednesday, April 2, 2025

UP : मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, मंच से कही ये बात…

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास अवसर पर उन्होंने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उनके पुत्र अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे। मंच से मुलायम सिंह ने कहा, जिस तरह मेरा जन्मदिन हर साल ख़ुशी के साथ मनाया जाता है। उसी तरह हर गरीब का भी जन्मदिन मनाया जाना चाहिए। अगर हमें उनके जन्मदिन में बुलाया जाएगा तो हम बिल्कुल आएंगे। इसी के साथ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा।

गौरतलब है  कि SP दफ्तर में मुलायम सिंह यादव भी उपस्थित है। वही इस मौके पर अखिलेश यादव ने नेताजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुलायम सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर मंच से कहा, ‘मैं चाहता हूं हर गरीब का जन्मदिन मनाया जाए, मुझे अपने जन्मदिन पर बुलाएं, मैं जरुर आउंगा’,

इसके साथ ही उन्होंने कहा, नौजवानों में जोश दिखाई दे रहा है, आपका जोश परिवर्तन क्रांति लाएगा, देश में परिवर्तन की राजनीति चल रही है’, साथ ही उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद दिया। वहीं मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन पर 83 किलोग्राम के लड्डू का वितरण वाराणसी में किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles