UP News: मैनपुरी में गरजे सपा प्रमुख अखिलेश, बोले – नेताजी का काम याद करके करें मतदान

mainpuri by-election 2022: यूपी में मैनपुरी संसदीय सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र पर हो रहे उपचुनाव में सियासत गरमाई हुई है। समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह की संसदीय सीट मैनपुरी में पूरी ताकत झोंक दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत पूरा कुनबा सपा कैंडिडेट डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार और डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहा है। आज पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित शिवपाल यादव जसवंतनगर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने चुनावी रैली को सम्बोधित किया।

सपा प्रमुख ने जनता से समाजवादी पार्टी के समर्थन में मतदान करने की अपील के साथ-साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा मुखिया ने रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पेंडुलम वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पेंडुलम नहीं झूला के बारे में जानते हैं, चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे पता नहीं चलेगा।

नेता जी के कामों की प्रशंसा करते हुए एसपी चीफ ने कहा कि ‘हॉट मिक्स सड़क का परिचय नेताजी ने कराया, किसानों का 10 हज़ार का कर्ज माफ़ किया था’, चुंगी हटाने का काम नेताजी ने किया था, सियाचिन में भी नेताजी धोती कुर्ता पहनकर गए थे, नेताजी ने हमेशा गरीबों , वंचितों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि नेताजी के काम करने का अंदाज अलग था, नेताजी ने मैनपुरी का विकास किया, नेताजी हमेशा जमीन से जुड़े रहे, ये चुनाव नेताजी के लिए है, नेताजी का काम याद करके मतदान करने जाएं।

मैनपुरी में रैली से पहले अखिलेश यादव ने इटावा के जसवंतनगर में भी जनसभा की। इस दौरान एसपी चीफ ने चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी आप सभी के घर आते रहते थे, शिवपाल चाचा भी आपके घर आते हैं, यहां के लोग घर,परिवार के लोग हैं , नेताजी हमेशा जमीन से जुड़े रहे। उन्होने नेता जी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि सबसे पहले किसानों का कर्ज नेताजी ने माफ किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles