Tuesday, April 1, 2025

UP News: यूपी के लखनऊ में तेजाब से हमला, मां और बेटे अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

लखनऊ से तेजाब से हमले की घटना सामने आई है। लखनऊ के गोमती नगर के विराम खंड में कल दो लड़कों ने एक ही परिवार के दो लोगों पर एसिड से अटैक कर दिया। इस एसिड अटैक में 40 वर्षीय मां अनीता वर्मा, 16 वर्षीय बेटा विकास वर्मा जख्मी हो गए। दोनों को फिलहाल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस केस में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में संदिग्धों द्वारा एक मां-बेटे पर एसिड अटैक करने का मामला सामने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई। पुलिस  ने बताया कि इस केस में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।अफसरों के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विराम खंड-में तीन मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर विकास वर्मा (16) और उसकी मां अनीता वर्मा (40) के ऊपर तेजाब फेंक दिया। 

सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मां-बेटे को पहले राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से बाद में उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूत्रों की मानें तो, हाथ में तेजाब की बोतल ले जाते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles