सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा कर बोले कि वो पिछड़े वंचित समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। सुभासपा प्रमुख ने मंगलवार यानी बीते कल रात सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़े समाज का ख्याल नही रखा है जबकि सीएम योगी सही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने राजभर व भर जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की अपील की है। राजभर ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश ने पिछड़े समाज के लिए कुछ नहीं किया।
बुधवार यानी आज मीडिया से बात करते हुए SBSP अध्यक्ष OP राजभर ने कहा कि उन्होंने कल सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर ‘राजभर जाति को ST का दर्जा दिलाने की बात कही थी और मेरी अपील पर सीएम योगी राजी हैं।’ उन्होंने पीएम व सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा की दोनों पिछड़ों के लिए कार्य कर रहे हैं।
उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि राजभर जाति के मसले का हल करें। उन्होंने बताया कि सीएम योगी से माफिया की आड़ में गरीबों के घर न गिराए जाने का भी अनुरोध किया है।