us on modi: SCO समिट के दौरान पुतिन और मोदी के बयान पर अमेरिका ने प्रशंसा की

us on modi: SCO समिट के दौरान पुतिन और मोदी के बयान पर अमेरिका ने प्रशंसा तारीफ की

अमेरिकी संसद व्हाइट हाउस (White House) ने मंगलवार यानी बीते कल कहा कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से हटके एक मीटिंग के दौरान इंडिया के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को जो मैसेज दिया वह उस “सिद्धांत पर आधारित बयान” है, जिसे वह सत्य और उचित मानते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका (America) इसकी प्रशंसा करता है.

बीते सफ्ताह संपन्न हुए एससीओ समिट के इतर उज्बेकिस्तान के समरकंद  शहर में रूसी राष्ट्रपति के साथ अपनी भेट के दौरान नरेंद्र मोदी ने रूसी प्रेसिडेंट से कहा था, “आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है और मैं फोन पर आपसे इस पर बात कर चुका हूं.” इस पर रूसी राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह यूक्रेन संघर्ष  को लेकर हिंदुस्तान  की चिंताओं से रूबरू हैं और रूस इसे  शीघ्र अतिशीघ्र समाप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा.

Previous articleUP Waqf Board Property Survey: यूपी में योगी सरकार मदरसों के बाद अब ‘वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी की जांच कराएगी !
Next articleUP News: CM योगी से मिलने के बाद OP राजभर ने की प्रशंसा,बोले -पिछड़े वंचित समाज के लिए कर रहे हैं कार्य