UP News: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर आज स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर लखनऊ में कई प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं। इस राष्ट्रीय पर्व में अधिक से अधिक लोगों को हिस्सा लेने के लिए स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा जैसे कई कैंपेन चलाए गए हैं। हर जगह पूरे हफ्ते से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।
आजादी के अमृत महोत्सव के 75 साल पूर्ण होने पर राजधानी लखनऊ में सिटी बस की यात्रा फ्री कर दी गई है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इस सिलसिले में लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को निर्देश दिए हैं कि लोकभवन में आयोजित प्रोग्राम में भाग लेने वालों को मुक्त में बसें उपलब्ध कराई जाएं। लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट 90 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सोमवार यानी आज प्रातः चार बजे से प्रारंभ कर दिया। यह बसें कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर पल्लव बोस ने बताया कि लोकभवन के लिए फ्री सिटी बसें चलाई गई हैं। आयोजन के पश्चात भी लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड यात्रियों को मुक्त यात्रा सुविधा मौहैया कराएगी।
#IndependenceDay2022 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath hoisted the national flag in Lucknow today pic.twitter.com/6bJrwCOBes
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2022
PGI और बलरामपुर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों की OPD आज खुली रहेगी। यहां रोगी देखे जाएंगे। PGI निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बीते कल शाम जारी आदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ संस्थान OPD चलेंगी। हालांकि लोहिया संस्थान और KGMU में ओपीडी बंद है।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ में… https://t.co/oX2RAP5uHE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2022
सीएम योगी पर बम से हमला करने की धमकी देने वाले संदिग्ध सरफराज को साइबर क्राइम सेल की टीम ने राजस्थान से धर दबोचा है। सरफराज ने चचेरे भाई शाहिद के नाम से उत्तर प्रदेश -112 को व्हाट्सएप पर संदेश भेज कर धमकी दी थी। पुलिस ने मोबाइल भी जब्त कर लिया है।