aligarh news today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में इन दिनों एक लड़की चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह जानकर आप भी चकित हो जाएंगे। दरअसल, आज से लगभग सात वर्ष पूर्व इस युवती का किडनैप के बाद मर्डर की खबर सामने आई थीं। पुलिस ने भी इन आरोपों में गांव के एक युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस ने सात वर्ष बाद उसी मृत घोषित युवती को बरामद किया है। उसे अदालत में पेश करते हुए बयान दर्ज कराने और DNA टेस्ट की इजाजत मांगी है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अलीगढ़ जनपद के इगलास क्षेत्राधिकारी रघुवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने लड़की (विवाहिता) को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उसके धारा 164 के बयान और DNA टेस्ट के तहत जांच की इजाजत मांगी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धतौली गांव में सात वर्ष पूर्व एक युवती का किडनैप के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आरोप में कथित तौर पर विष्णु गौतम नाम का शख्स जेल भेजा था।
Uttar Pradesh | We have produced the woman in the court, sought permits for a probe under IPC 164 section & DNA test: Raghuvendra Singh, CO, Iglas, Aligarh pic.twitter.com/XAuv9wSFya
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2022
कुछ दिनों पूर्व गोंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रामचरित मानस पाठ के दौरान SSP अलीगढ़ कलानिधि नैथानी पहुंची थीं, जहां एक महिला ने उनसे मुलाकात की थी। महिला ने बताया था कि उसके निर्दोष पुत्र विष्णु गौतम को गांव की एक युवती के अपहरण और हत्या के जुर्म में सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। जबकि किशोरी जीवित है और शादी करके अपने पति के साथ हाथरस में रह रही है।