जनेश्वर मिश्र की आज पुण्यतिथि है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बात की। सपा प्रमुख ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को विनम्र श्रद्धांजलि, आज महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है, भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि जातीय सर्वे हो और संविधान के अधिकार तभी मिल सकते है जब हर जाति बिरादरी की गिनती हो।
सपा मुखिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाजवादियों का हमेशा ये मानना रहा और मुझे याद है बीते इलेक्शन में सपा ने और मैंने कई अवसरों पर ये कहा कि सरकार बनेगी तो तीन माह में जातीय जनगणना कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूँ। भाजपा पर निशाना साधते हुए एसपी चीफ ने कहा कि बीजेपी कभी भी पिछड़ों को दलितों को आरक्षण तो दूर उनको हक और सम्मान भी नहीं दे सकती।
सपा प्रमुख ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा दिन गिनने लगी है याद कीजिए दिल्ली में इनका हाई कमान बैठा उसने कहा कि अब चार सौ दिन बाकी है और मैं आज कहना चाहता हूँ जब इनकी राज्य कार्यकारिणी बैठी है तो 398 दिन बचे है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इनका हाल और इनका काम देखा है मुझे तो ये लगता है कि भाजपा का दो हजार बाईस अभी गया नहीं है अगर दो हजार बाईस चला गया होता तो आज किसान की आमदनी दुगनी होती, किसान के गन्ने का पेमेंट हो जाता, बिजली का इतना महंगा बिल नहीं देना पड़ता, दवाइयाँ इतनी महंगी ना होती, खाद से लेकर के डीएपी का कोई इंतजाम सरकार ने नहीं किया और जिस तरीके से संस्थाओं में अपने लोगों को बैठा रहे है और भेदभाव कर रहे है क्या उम्मीद कर सकते है।