Wednesday, April 2, 2025

UP News: संभल जिले में खौफनाक घटना; सरेआम प्रेमी और प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

UP News: यूपी के संभल जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक ने मौत से पहले एक वीडियो में कुछ बातें कही थीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, यह घटना संभल जिले के कोतवाली चंदौसी इलाके के गांव मौलागढ़ की है। लड़की का नाम मंजू (22) बताया गया है। वह बीएड की पढ़ाई कर रही थी। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक बताई गई है। जबकि युवक का नाम सचिन (28) था। वह कस्बे में गन्ने के जूस का ठेला लगाता था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

ढाई साल से पहले हुई थी दोस्ती

बताया गया है कि दोनों में पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को दोनों के घर से करीब एक किमी दूर किन्हीं अज्ञात हमलावरों ने दोनों को गोली मार दी। गोली लगने से मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सचिन की सांसें चल रही थीं। इस दौरान काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस की सूचना दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मौत से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए सचिन के वीडियो के बारे में बताया गया है कि वह घटना करने वालों के बारे में जानकारी दे रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सचिन ने मरने से पहले कहा कि दो लोग बाइक पर आए थे और सामने से दोनों को गोली मार दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles