Azam Khan Hospitalised: सपा के सीनियर नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. पूर्व मंत्री आजम को दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सपा नेता को हार्ट अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान की सेहत दो दिन पहले बिगड़ी हुई थी. आजम की एंजियोप्लास्टी सर्जरी के लिए हार्ट में एक स्टेंट डाला है. चिकित्सकों का कहना है कि पूर्व मंत्री की तबियत स्थिर है. हॉस्पिटल में आजम खान के साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बड़े पुत्र अदीब भी हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, सपा नेता का जांच के बाद पता चला उनको दिल का दौरा पड़ा था. मेडिकल चेकअप में आजम खान के हृदय की नस में ब्लॉकेज हो गई है. आजम को ICU वार्ड में रखा गया है. वरिष्ठ चिकित्सकों का एक दल निरंतर उनकी देख भाल कर रहे है. सूत्रों ने बताया कि आजम का ऑपरेशन सफल रहा है. उन्हें एक-दो दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. अस्पताल में आजम का पूरा परिवार उपस्थित है.
गौरतलब है कि सपा नेता की सेहत काफी वक्त से खराब है. वह कई बार हॉस्पिटल में भी एडमिट हो चुके हैं. इससे पूर्व भी वह सर गंगा राम हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. उन्हें देखने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी अस्पताल पहुंचे थे. आजम रामपुर से विधायक हैं. वह 10वीं बार रामपुर से एमएलए चुने गए हैं.