समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से भेट की। उनके साथ 10 से अधिक विधायक भी उपस्थित थे। राजभवन से निकलने के पश्चात एसपी अध्यक्ष ने कहा कि गवर्नर को मौजूदा हालात से अवगत कराया गया है।
सीनियर नेता आजम खान पर लग रहे निरंतर मुकदमे, कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे दुराचार के मामले के बारे गवर्नर को बताया गया है।
आजम खान पर हो रहे अत्याचार की चर्चा राज्यपाल महोदया से हुई है। गैर जरूरी रूप से उन्हें परेशान किया जा रहा है। बेबुनियादी मुक़दमे लगाए जा रहे हैं। सरकार बदले की मंशा से एक्शन ले रही है। उन्होंने कहा कि सपा,सरकार की तरफ से किए जा रहे मदरसा सर्वेक्षण के विरुद्ध है।
समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया कि, “सपा के वरिष्ठ नेता जनाब मोहम्मद आज़म ख़ान साहब पर निरंतर लगाए जा रहे झूठे मुकदमों को लेकर मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने सपा विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी से की मुलाकात।
आज़म साहब पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की रखी मांग।”
सपा के वरिष्ठ नेता जनाब मोहम्मद आज़म ख़ान साहब पर निरंतर लगाए जा रहे झूठे मुकदमों को लेकर मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने सपा विधायकों के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी से की मुलाकात।
आज़म साहब पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की रखी मांग। pic.twitter.com/ZyReeZnRZO
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 23, 2022