Wednesday, April 2, 2025

UP News: रमाकांत यादव से सपा प्रमुख ने की मुलाकात, कहा फर्जी केस में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है

UP Hindi News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार यानी बीते कल लोकसभा उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने इटौरा जेल में बंद समाजवादी विधायक रमाकांत यादव से मिले. सपा सुप्रीमो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की  सरकार विपक्षियों को बेवजह परेशान कर रही है. बेबुनियादी मुकदमों में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजमगढ़ हो अथवा रामपुर दोनों सीटों पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जाली केस में जेल में भेजा जा रहा है. एक तो छूट कर वापस आ गए और दूसरे भी शीघ्र आ जाएंगे. 2024 के चुनाव में आजमगढ़ की आवाम एक बार फिर सूद के साथ समाजवादियों को अपना समर्थन देगी .

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी से 2024 की तैयारी में लग गई  है. इसके तहत ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. महंगाई-बेरोजगारी की तरफ से लोगों  का ध्यान भटकने  और विपक्षी पार्टियों के आंदोलन पर रोक लगाने को लेकर बेबुनियादी केस दर्ज करने की योजना पूरे राज्य में चल रही है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles