SP MLA Irfan Solanki: कानपुर में जेल में कैद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं । पुलिस ने मंगलवार यानी बीते कल जाजमऊ थाने में एसपी एमएलए के खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की है। एक मामला रंगदारी व दूसरा भूमि अतिक्रमण से जुड़ा है। मामले में उनके भाई रिजवान, चाचा व अन्य साथी भी नामजद हैं।
अनवरगंज फूलवाली गली निवासी बीजेपी कार्यकर्ता अकील अहमद खान ने रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। अकील के अनुसार, जिनको एमएलए प्रताड़ित करते थे, वह उनकी मदद करते थे। नजीर फातिमा के केस में भी पैरवी कर रहे थे। इसलिए कुछ समय पूर्व इरफान, रिजवान सोलंकी व पार्षद मुरसलीन खां उर्फ भोलू व अन्य गुर्गों ने धमकी दी थी।
उन्होंने धमकाते हुए कहा था कि केस में न पड़ें। आरोप है कि जेल जाने के बाद भी उनके गुर्गे धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि विधायक 14 दिसंबर को जेल से छूट जाएंगे तब वह उनको सबक सिखाएंगे। इन सभी के विरुद्ध जाजमऊ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।