UP Nikay chunav: ओबीसी आरक्षण पर सियासत गरमाई ! अखिलेश के आरोपों पर ओपी राजभर ने किया पलटवार

UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को एक प्रेसवार्ता की है। इस दौरान सपा मुखिया ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर खुल कर बात की। इसके बाद भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जबरदस्त पलटवार किया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर एक बड़ी मांग रखने की बात कही।

सुभाषपा अध्यक्ष ने कहा कि,  “अखिलेश यादव जो कह रहे हैं वे पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें. जब उनकी सरकार थी तो चार सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया. आदेश में कहा था कि 27 फीसदी जो पिछड़ों को आरक्षण लागू है उसका लाभ 12 जातियां उठा रही हैं. आदेश में कहा कि जिसका जो हिस्सा है वो उसको दिया जाए. तब सपा की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे.”

उन्होंने आगे कहा, “क्या उसपर अमल किया. 2001 में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट राजनाथ सिंह और हुकुमदेव सिंह के नेतृत्व में बनी. उसके बाद 19 साल सपा और बीएसपी ने सरकार चलाई. दोनों ने ही 17 जातियों को बनडमरू बनाया. दोनों केवल प्रस्ताव दिल्ली भेजते थे. जबकि दोनों की सरकार दिल्ली में थी. कभी इन दोनों ने संसद में 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात नहीं कही.”

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles