जल्द आएगी यूपी पुलिस कांस्टेबल की 52,000 वैकेंसी, उम्र में मिलेगी छूट

जल्द आएगी यूपी पुलिस कांस्टेबल की 52,000  वैकेंसी, उम्र में मिलेगी छूट

यूपी पुलिस भर्ती 2023 में उम्र की सीमा की छूट के संबंध में एक दाखिल याचिका की गई है। राज्य सरकार से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है। सत्यवीर और 11 अन्य लोगों ने याचिका दायर की। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सामान्य वर्ग के लिए यूपी कान्स्टेबल भर्ती में आयु की सीमा 18 से 22 साल के बीच है। नियम के अनुसार आरक्षित वर्ग को इस मामले में छूट का प्रावधान किया गया है।

याचिका में आगे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की साल 2018 में अंतिम भर्ती की गई। अब 5 साल के अंतर पर इस साल 2023 में 52 हजार 699 पदों की भर्ती का प्रस्ताव है, जिसके लिए अप्लाई करने वाले कई। युवा अभ्यर्थी तय आयु सीमा की वजह से बाहर हो सकते हैं।
याचियों के अधिवक्ता है विनोद कुमार मिश्र ने बताया मनीष कुमार बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के वाद में 2017 से 2020 तक हर साल आरक्षी और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए तत्कालीन गृह सचिव ने सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दिया था पर कांस्टेबल पद के लिए साल 2018 के बाद कोई भर्ती नहीं निकाली गई। सरकार के जवाब के बाद कोर्ट ने प्रत्युत्तर शपथपत्र के लिए याचियों को दो सप्ताह का वक्त देकर 22 नवंबर की तारीख को अगली सुनवाई के लिए तय किया है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को एक आदेश जारी किया था, जिसमें पुलिस विभाग में अलग अलग पदों पर चल रही चयन प्रक्रिया तो आने वाले दिसंबर महीने में पूरी की जाएगी। इसके तहत कुल 67 हजार पदों को भरा जाएगा जिसमें यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई और जेल वार्डर समेत कई और खाली पद है. कांस्टेबल पद के लिए 52699, सब इंस्पेक्टर पद के लिए 2469 व जेल वार्डर के लिए 2833 पदों पर वैकेंसी को भरना है। कुछ ही दिनों में आसार है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की 52000 भर्ती की आवेदन लिया जाने लगेगा। प्रदेश के लाखों युवाओं को इन भर्तियों के नोटिफिकेशन आने का बेसब्री से इंतजार है।
Previous articleबैंगलुरू एयरपोर्ट केअंदर घुस आए प्रदर्शनकारी, 44 फ्लाइट्स रद्द
Next articleइन तिथियों पर करें इन पितरों का श्राद्ध, पितृ जरूर होंगे प्रसन्न