पीएम मोदी ने वाराणसी को दिया ढ़ाई हजार करोड़ का तोहफा, ये वाला है सबसे नायाब

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बंदरगाह के साथ दर्जनों बड़े तोहफे दिए। पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा सात का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी वाराणसी में 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. यहां विश्‍व बैंक के वित्‍तीय तथा तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी.

जलमार्ग के लिए उड़ा था मजाक

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था तब मेरा मजाक बनाया गया था, लेकिन आज जब कंटेनर कोलकाता से यहां आया तो सबका मुंह बंद हो गया है। जनसभा को भी संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दशकों पहले हो जाना चाहिए था. पीएम मोदी ने कहा कि देश ने जो सपना देखा था वो आज साकार हुआ है.  उन्होंने कहा कि बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर को जोड़ने वाली सड़क, रिंग रोड, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से जुड़ी परियोजना, मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयासों को बल देने वाली अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है.

देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी के रामनगर में बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। इसके साथ ही वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग का उद्घाटन करते हुए वाराणसी को पहला कंटेनर डिपो भी सौंपा। इस पूरे जलमार्ग की लंबाई 1400 किलोमीटर है। 206 करोड़ की लागत से बने इस टर्मिनल से वाराणसी से दक्षिण एशियाई देशों में सामान सीधे भेजा जा सकेगा।

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

कचहरी से बाबतपुर तक फोर लेन सड़क, रिंग रोड फेज 1 -हरुआ से आजमगढ़ मार्ग गोइठहां तक 17 किमी सड़क, रामनगर राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल, तीन सीवेज पम्पिंग स्टेशन चौका घाट, फुलवरिया और सरैया। इसके साथ ही पीएम मोदी दीनापुर एसटीपी जो कि  इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग वर्क वरुणा नदी पर और आसपास बना है। साथ ही तेवर ग्राम पेयजल योजना के तहत 15 बस्तियों में 6000 से ज्यादा आबादी को पेयजल की सुलभ उपलब्धता का गिफ्ट भी मिलेगा। वाराणसी के गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से बने भवन का भी उद्घाटन किया।  कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय देईपुर हॉस्टल, आईपीडीएस फेज 2 जिसके तहत 123 किमी अंडर ग्राउंड बिजली वायर सारनाथ और बौद्ध पर्यटन स्थली तक बिछाए गए हैं। साथ ही 18 नए ट्रांसफार्मर, 372 किमी ओवरहेड तारों का जंजाल हटाने की योजना भी परवान चढ़ी है।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

  1. रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क। 9 नाले बंद होंगे जो गंगा में गिरते हैं। 13 एमएलडी क्षमता ट्रीटमेंट प्लांट -72 करोड़।
  2. किला कटरिया मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण -2 करोड़ 36 लाख।
  3. एनएच – 7 पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ मरम्मत कार्य -3 करोड़ 16 लाख।
  4. लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग। निर्माण ,सुंदरीकरण -20 करोड़ 99 लाख।
  5. करौदी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र -4 करोड़ 44 लाख।
  6. सर्किट हाउस फस्र्ट फ्लोर मीटिंग हाल -3 करोड़ 24 लाख।
  7. डोमरी रामनगर में हैलीपैड निर्माण कार्य -4 करोड़ 94 लाख।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles