खाने की तलाश में सड़क पर उतरा गजराज, लोगों ने किया चौंकाने वाला काम

सिकुड़ते जंगल और भोजन की कमी ने गजराज को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया. जिसको देखकर लोगों की कुछ देर के लिए सांसे तेज हो गईं. मामला शनिवार को दोपहर का है.

जब एनएच-121 में रिंगौड़ा के पास गजराज आते जाते वाहनों की तलाशी लेने लगा. इस दौरान इत्मीनान से हाईवे से गुजर रहे पिकप वाहन में लदा राशन जमकर छका. साथ ही कई वाहनों में लदे गुड़, टमाटर, फल और सब्जिया भी चट कर लीं. इस दौरान वाहनों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मची रही, हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

गजराज ने खायी फल और सब्जियां

गजराज के नेशनल हाईवे-121 पर आने से हड़कंप मच गया और हाईवे पर दो घंटे तक ट्रैफिक जाम हो गया, आने जाने वालों ने अपनी गाड़ियां यहां वहां लगा दीं. जिन गाड़ियों में राशन से लदे वाहनों से गुड़, टमाटर, फल और सब्जियां खा लीं.

हाईवे पर गजराज के कब्जे के कारण दोनों ओर करीब चार किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान किसी ने वन विभाग को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के 10 राउंड हवाई फायरिंग और पटाखे जलाए. जिसके बाद गजराज जंगल की तरफ निकल गया.

गजराज के साथ लोगों ने ली सेल्फी

हाईवे पर पहुंचा गजराज कुछ ही देर में सोशल साइटों पर छा गया. कई लोगों ने मोबाइल निकाल कर फेसबुक लाइव करना शुरु कर दिया. वहीं कुछ ने लोगों ने हाथी के साथ एंगल बनाकर सेल्फी खींचते रहे. जिसको देखकर वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को रोका. इस दौरान गजराज महिला के पास तक भी पहुंच गया. जिसके बाद सभी बुरी तरह डर गए.

वनकर्मियों की बढ़ाई गई गस्त

वनकर्मियों के पटाखे और फायरिंग से गजराज रामनगर वन प्रभाग के जंगल में कोसी नदी की ओर चला गया है. इलाके में हाथी की आमद को देखते हुए वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है. इस दौरान वन विभाग के रेंजर बीपी पंत ने बताया की, जिन गाड़ियों में से हाथी ने अनाज आदि खाया था, उन गाड़ियों को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. हाथी के निकलते ही सभी गाड़ियां गंतव्य की ओर रवाना हो गईं.

Previous articleपीएम मोदी ने वाराणसी को दिया ढ़ाई हजार करोड़ का तोहफा, ये वाला है सबसे नायाब
Next articleयूपी के इन दो शहरों में लागू हो सकती है शराब और मांसबंदी