UP Waqf Board Property Survey: यूपी में योगी सरकार मदरसों के बाद अब ‘वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी की जांच कराएगी !

यूपी में योगी सरकार मदरसों के बाद अब ‘वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी की कराएगी जांच !

UP Waqf Board Property Survey: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर विवाद थमने के बाद योगी सरकार ने अब वक्फ के तहत सभी प्रॉपर्टीज का सर्वे करने का आदेश दिया है, जिनका रजिस्ट्रेशन सवालों के घेरे में है और एक माह के अंदर एक रिपोर्ट जमा करें।

प्रदेश की योगी सरकार में डिप्टी सेक्रेट्री शकील अहमद द्वारा लिखा गया लेटर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण के डायरेक्टर और सर्वे कमिश्नर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसरों, CEO शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड और राजस्व अफसरों को संबोधित है।

इसमें कहा गया है कि सभी वक्फ प्रॉपर्टी को 1995 के वक्फ अधिनियम के उल्लंघन के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है या अप्रैल 1989 में पारित एक G.O के तहत, जो उसर, बंजर और भीता जमीन को वक्फ भूमि के रूप में रजिस्टर्ड करने की इजाजत देता है, की जांच की जानी चाहिए।

इसके पीछे उत्तर प्रदेश सरकार की मानसिकता वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे और बिक्री को रोकने की है, इस सर्वेक्षण के दौरान वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी मुहैया करानी होंगी।

 

Previous articleRaju Srivastav Death: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया से लिए विदा,हार्ट अटैक आने से हुआ निधन
Next articleus on modi: SCO समिट के दौरान पुतिन और मोदी के बयान पर अमेरिका ने प्रशंसा की