लखलऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी बीते कल प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि बकरीद, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा समेत आने वाले पर्वों और त्योहारों को देखते हुए सतर्क और सावधान रहने की आवश्कता है . उन्होंने अफसरों से कहा कि वे शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति के साथ पेश आएं और माहौल बिगाडने की करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की साथ हुआ जाए .
अफसरों को दिए निर्देश
सीएम योगी ने बुधवार यानी बीते कल अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, मण्डलायुक्तों, पुलिस कमिश्नरों के साथ बकरीद, नाग पंचमी, रक्षा बंधन , श्रावण मास, कांवड़ यात्रा आदि के मद्देनजर कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की. एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने अफसरों से बकरीद, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा समेत आने वाले पर्वों और त्योहारों के मद्देनजर तैयारियों, कार्ययोजना और व्यवस्थाओं की समीक्षा की .
माहौल बिगाडने वालों पर हो कार्रवाई’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि माहौल खराब करने वालों के साथ ‘बिल्कुल बर्दाशत नही किया जायेगा ’ अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए, क्योंकि ऐसे तत्वों के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होना चाहिए. उनका कहना था कि पर्व-त्योहार में सभी बुनियादी जरूरतें मुहैया कराई जाएं , धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान किया जाए, परन्तु कोई नई परम्परा न शुरू हो.