लखनऊ : विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरु होगा. आपको बता दें कि ये बजट सत्र 5 से 22 फ़रवरी तक चलेगा. इससे पहले बजट सत्र की तारीख 5 से 15 फरवरी तक ही तय हुआ थी. इसी के साथ विधानसभा कार्यवाही का समय भी बढ़ाया गया है. 7 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे बजट.

विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक सत्र का आगाज पांच फरवरी को राज्यपाल रामनाईक के अभिभाषण से होगा. राज्यपाल सुबह 11 बजे विधानसभा मंडप में विधानसभा व विधान परिषद के सदस्यों के सामने अभिभाषण पढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें- डीजी बीएसएफ रजनीकांत मिश्रा बने सीबीआई के नए चीफ

6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो जाएगी. सात फरवरी को सदन में 11 बजे वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल बजट पेश करेंगे. इसके बाद 9 व 10 फरवरी को शनिवार व रविवार के कारण बैठक नहीं होगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 फरवरी तक चर्चा चलेगी और उसी दिन से बजट पर चर्चा शुरू हो जाएगी.

 

Previous articleस्मृति ईरानी ने हरसिमरत कौर-किरण खेर के साथ किया गिद्दा, Video हुआ वायरल
Next articleपटना: पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हुए उपेंद्र कुशवाहा, अस्पताल में भर्ती..