बिहार की राजनीति मौजूदा समय में करवटें बदल रही है. जहां कुशवाहा की एंट्री महागठबंधन में हो गई है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष हाल ही में बीजेपी की अगुवाई वाले NDA से अलग हो गई थे.
Leaders of Mahagathbandhan in Bihar, including Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi, RJD leader Tejashwi Yadav and Congress leaders Ahmed Patel and Shaktisinh Gohil in Delhi. pic.twitter.com/apmwLHsu1U
— ANI (@ANI) December 20, 2018
महागठबंधन में शामिल होने पर उप्रेंद कुशवाहा ने कहा कि,’हमने कहा था कि हमारे पास बहुत से विक्लप थे जिसमें से यूपीए एक था. राहुल गांधी और लालू यादव की की तरफ से जो उदारता दिखाई गई. इस गठबंधन में शामिल होने का वो भी एक कारण था. इसलिए मैंने महागठबंधन के साथ आया हूॅं. लेकिन में बिहार की जनता के लिए महागठबंधन के लिए आया हूॅं.’
Upendra Kushwaha, RLSP Chief on joining Bihar #Mahagathbandhan: We had said that we have many options and UPA was one of them. The wholeheartedness shown by Rahul Gandhi and Lalu Yadav is one of the reasons I joined but the biggest reason I’m here is the people of Bihar. pic.twitter.com/tcfGPN4to2
— ANI (@ANI) December 20, 2018
वहीं सीटों के फॉर्मूला भी लगभग तैयार नजर आ रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी बातें शाम तक साफ हो जाएंगी. उप्रेंद्र कुशवाहा जी देश का अच्चा चाहते हैं. यही कारण है कि इसलिए हमने उन्हें बुलाया है. क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. अब तो LJP भी खुश नहीं है.
Tejashwi Yadav:Things will be clear by evening,you’ll get to know.Have invited people in past too.If Upendra Kushwaha ji wants good for country,we’ve invited him.There have been attempts to crush regional parties, even LJP isn’t happy with Modi ji’s faction&that proves the fact. pic.twitter.com/0f1RQdERdm
— ANI (@ANI) December 20, 2018