Friday, April 4, 2025

UPI -PayNow Linkage: सिंगापुर के PayNow से UPI का टाईअप, पीएम मोदी ने लांच की सेवा, जानिए किनको होगा लाभ

UPI- Paynow Linkage: पूरे भारत में ऑनलाइन लेने -देन सेवा में क्रांति लाने वाला UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट अब वैश्विक बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने मंगलवार यानी आज भारत के UPIऔर सिंगापुर के Pay now के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी को लॉन्च किया है। UPI को सिंगापुर की पेमेंट सेवा Paynow के साथ टाईअप किया गया है। 
UPI और PAY NOW जुड़ने का लाभ भारत और सिंगापुर दोनों मुल्कों के बीच के नागरिकों को मिलेगा।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, UPI और सिंगापुर के PAY NOW को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है।
PM मोदी और सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर ने आज एक महत्वपूर्ण अनुबंध किया है। इस अवसर  पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि UPI-PAY NOW लिंकेज दोनों मुल्कों के लोगों के लिए उपहार है। इसका उन्हें बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए भारत और सिंगापुर दोनों देशों को बधाई देता हूं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles