UPSC Civil Services Exam: केरल की श्रीधन्या सुरेश ने रचा इतिहास, बनी प्रथम महिला

UPSC के नतीजे आते ही कुछ उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी की किलकारी झलकने लगती है तो कुछ के हाथ में मायूसी आती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह पूरी जी-जान से मेहनत नहीं किए होंगे. फिलहाल, यहां बात हो रही है एक ऐसी अभ्यर्थी की जिसने न सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को क्रॉस किया बल्कि अपने राज्य प्रथम होने का दर्जा भी प्राप्त किया है.
हम बात कर रहे हैं केरल के वायनॉड की रहने वाली श्रीधन्या सुरेश के बारे में.

22 साल की श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा परीक्षा में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है.

श्रीधन्या सुरेश ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में 410 वीं रैंक हासिल की है. परीक्षा में शीर्ष रैंक पाने वाले केरल के अन्य उम्मीदवारों में आर श्रीलक्ष्मी (रैंक 29), रंजना मैरी वर्गीस (रैंक 49) और अर्जुन मोहन (रैंक 66) का नाम शामिल है. श्रीधन्या सुरेश की सफलता पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि वायनाड की श्रीधन्या सुरेश सिविल सेवा परीक्षा में पास होने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला हैं. श्रीधन्या की कड़ी मेहनत और लगन ने सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की. मैं श्रीधन्या और उनके परिवार को बधाई देता हूं.

वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी श्रीधन्या सुरेश को बधाई दी है. विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘श्रीधन्या ने सामाजिक पिछड़ेपन का मुकाबला किया और पूरे जज्बे के साथ सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण किया. उनकी उपलब्धि भविष्य में अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी.’ इसके साथ मुख्यमंत्री ने परीक्षा पास करने वाले राज्य के अन्य परीक्षार्थियों को भी बधाई दी.

बता दें कि केरल के कुल 29 छात्रों ने इस साल सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण की. वहीं इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं. इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष परीक्षार्थी और 10 महिला  परीक्षार्थी का नाम शामिल है.

वहीं श्रीधन्या ने कहा, ‘मैं राज्य के सबसे पिछड़े जिले से हूं. यहां से कोई आदिवासी आईएएस अधिकारी नहीं हैं, जबकि यहां पर बहुत बड़ी जनजातीय आबादी है. मुझे आशा है कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए सभी बाधाओं को दूर करने में एक प्रेरणा का काम करेगी.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles