आजम खां ने कहा, चुनाव आयोग ने काट दी मेरी जुबान

आजम खां

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव आजम खां ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने आयोग के खिलाफ जुबानी जंग शुरू की। आजम खां ने कहा, ‘योगी जी कहते हैं कि ‘मोदी की फौज’। मुख्‍तार अब्बास नकवी भी ऐसा ही कह चुके हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कल्याण सिंह के खिलाफ भी एक्शन नहीं लिया गया। लेकिन जब मैंने कहा कि हमें अपनी सीमा की रक्षा के लिए खून का आखिरी कतरा बहाने में भी सोचना नहीं चाहिए, तो मेरी जुबान काट दी गई। मुझे बोलने नहीं दिया गया। क्या यही न्याय है ?’

आजम खां नाराज

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी और राज्यपाल कल्याण सिंह ने अलग-अलग मौकों पर ऐसे बयान दिए हैं, जिन पर सवालिया निशान लगाए गए हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस भी जारी किया है। हालांकि किसी भी मामले में अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसी से आहत होकर आजम खां ने यह बयान दिया है।

उधर, आजम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने सख्‍ती दिखाई और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleUPSC Civil Services Exam: केरल की श्रीधन्या सुरेश ने रचा इतिहास, बनी प्रथम महिला
Next articleनेशनल विटामिन सी डे : बड़ी से बड़ी बीमारी हो जाती है धराशायी, जब खाने में लेते हैं विटामिन-सी