नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है। यूपीएसएसी की परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं जिनमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी, चौथे पर पी. के. सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवें पर रूहानी ने कब्जा जमाया। 20 टापर्स की लिस्ट नीचे दी गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए बीती साल 1 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चली। तत्पश्चात 28 मई को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट 12 जून को घोषित कर दिया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 से 24 सितंबर के बीच किया गया था। इसके परिणाम 8 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के दूसरे चरण में इंटरव्यू का आयोजन तीन चरणों में में इसी साल 2 जनवरी से 16 फरवरी, 19 फरवरी से 15 मार्च और फिर 18 मार्च से 9 अप्रैल तक किया गया। इसके बाद आज अंतिम परीक्षा फल जारी कर दिया गया।