यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है। यूपीएसएसी की परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवार सफल हुए हैं जिनमें लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी, चौथे पर पी. के. सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवें पर रूहानी ने कब्जा जमाया। 20 टापर्स की लिस्ट नीचे दी गई है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए बीती साल 1 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चली। तत्पश्चात 28 मई को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट 12 जून को घोषित कर दिया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 से 24 सितंबर के बीच किया गया था। इसके परिणाम 8 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा के दूसरे चरण में इंटरव्यू का आयोजन तीन चरणों में में इसी साल 2 जनवरी से 16 फरवरी, 19 फरवरी से 15 मार्च और फिर 18 मार्च से 9 अप्रैल तक किया गया। इसके बाद आज अंतिम परीक्षा फल जारी कर दिया गया।

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत अन्य सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें 180 पद आईएएस के, 200 पद आईपीएस के और 37 पद आईएफएस के थे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा में पास हुए करीब 2846 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था जिनमें 1016 उम्मीदवारों का चयन हुआ। बीते कुछ सालों की बात करें तो महिलाओं ने यूपीएससी की परीक्षाओं में शीर्ष स्थान हासिल करने में उपलब्धियां हासिल की थीं, लेकिन इस बार की परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles