UPSC Prelims 2020 की परीक्षा पर पड़ा कोरोना का काला साया, एग्जाम स्थगित;इन दिन जारी होगी नई तारीख

राजसत्ता एक्सप्रेस। UPSC Prelims 2020 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस के खतरे के कारण  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा ये निर्णय लिया गया है। अयोग ने बताया कि एग्जाम की नई तारीख का ऐलान 20 मई को किया जाएगा। वहीं, 4 मई को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर आयोग ने परीक्षा के स्थगित होने के संबंधी जानकारी दी। बता दें कि 31 मई को सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम होने वाला था, लेकिन अब इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

UPSC का कहना है कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी का एग्जाम अब 31 मई को नहीं होगा। इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति का जाजया लेने के बाद अब 20 मई को एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

वैसे अयोग के तय शेड्यूल के अनुसार, सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी होने वाला था। यूपीएससी का कहना है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रभाव की वजह से अयोग ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। अभी तक तीन बार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। खासकर रेंड और ऑरेंज जोन में ते ये कतई भी मुमकिन नहीं है।

बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण कई परीक्षा स्थल बने स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है। इसलिए मौजूदा संकट को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। गौरलतब है कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अप्रैल के आखिरी में ही सभी उम्मीदवारों को ये आश्वासन दिया था कि एग्जाम को री-शेड्यूल करते वक्त उम्मीदवारों का ध्यान रखा जाएगा, ताकि वो आसाम से बिना किसी समस्या के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। बता दें कि हर साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं। देश भर के 2,500 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होती है, जिसमें लगभग 1.6 लाख उम्मीदवार भाग लेते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles