UPSC : IFS और Civil Service के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी यहां जानें हर अपडेट

(UPSC)  IFS और Civil Service के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी हो चुका है. आपको बता दें कि Union Public Service Commission (UPSC) ने IFS और Civil Service मेन एग्जाम के बाद होने वाले इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है.

यहां देखें हर अपडेट

अभी हाल में ही संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के मुख्य एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा की थी. इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है. और जो अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे वो अभ्यर्थी अपना शेड्यूल यूपीएसई की ऑफिशल वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- तारीख पर तारीख : उन तारीखों को भी देख लीजिए जब सुर्खियों में आई अयोध्या

आपको बता दें कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस इंटरव्यू की शुरुआत सोमवार 28 जनवरी से होगी और कैंडिडेट्स के रोल नंबर के मुताबिक समय और तारीख तय कर दी गई है. साथ ही यह इंटरव्यू 1 फरवरी 2019 तक चलेंगे. यह इंटरव्यू दो सेशन में लिए जाएंगे। पहला सेशन सुबह 9 बजे से शुरू होगा और दूसरा सेशन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.

वहीं, सिविल सर्विस मुख्य एग्जाम के लिए इंटरव्यू की शुरुआत 11 फरवरी 2019 से होगी. यह इंटरव्यू 29 मार्च 2019 तक चलेंगे. सिविल सर्विसेज मुख्य एग्जाम के लिए कुल 1994 आवेदकों को बुलाया गया है. आपको बता दें कि सिविल सर्विस मुख्य एग्जाम में करीब 1994 आवेदकों के हाथ सफलता लगी थी. इन सभी को रोल नंबर के मुताबिक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. आवेदकों के रोल नंबर और इंटरव्यू शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दिया गया है.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles