11 जनवरी को आएगी RRB Group D answer key, जल्द आ सकते हैं रिजल्ट

indian-railway

जल्द ही आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की उत्तर कुंजी आने वाली है. आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है क्योंकि कल यानि 11 जनवरी को
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी हो सकती है और जैसे ही ये उत्तर कुंजी जारी होगी हो सकता है कि उसके 15 दिनों बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी होगी. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) आयोजित किए थे और हाल में आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी की जा सकती है.

SSA Recruitment 2019 : प्राइमरी टीचर और टीजीटी के लिए निकाले गए कई पद

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 जनवरी को जारी होने के बाद कोई भी उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकेंगे. इसके लिए उन्हें 7 दिन का समय दिया जाएगा साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट फरवरी में जारी किया जा सकता है और सभी उम्मीदवार अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी व जन्मतिथि की मदद से आंसर-की चेक कर सकेंगे.

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे में 13,487 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी जिसमें 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. अब इन सभी उम्मीदवारों को तीन महीने तक देश के विभिन्न केंद्रों पर चली ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी और रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है और जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी में पास होंगे, उन्हें पीईटी
परीक्षा में बुलाया जाएगा. पीईटी परीक्षा का शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी होगा.

Previous articleUPSC : IFS और Civil Service के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी यहां जानें हर अपडेट
Next articleसवर्ण जाति को 10% आरक्षण बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर