राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का आयोजित की जा रही है। आज व कल यानी 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में 37 लाख से ज्यादा कैंडिडेट एग्जाम दे रहे हैं।
शनिवार यानी आज 15 अक्टूबर को पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर पश्चात सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर से अफरातफरी मच गई। प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
जल्द ही स्पेशल टास्क फोर्स के ADG अमिताभ यश ने सोशल मीडिया में वायरल PET के पेपर को फर्जी बताया।
वहीं, UPSSSC के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने कहा कि पेपर को लेकर किया गया ट्वीट गलत और शरारती है। उन्होंने कहा कि इस नम्बर की सीरीज का पेपर प्रकाशित नहीं किया गया है। जो श्रृंखला बताई जा रही हैं वह PET 2021 में प्रकाशित की गई थी।