अमेरिका भले ही सीरिया से सैनिक वापस बुला ले, लेकिन इजराइल नहीं हटेगा पीछे-नेतन्याहू

अमेरिका के सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले पर इजराइल के प्रधानमंत्री ने सख्त रूक अपनाते हुए एक बयान दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि भले ही अमेरिका ने सीरिया से अपने सैनिक वापस बुला लिए हो, लेकिन हम अपने फैसले पर कायम रहेंगे.

अमेरिका के इस फैसले के बाद भी सीरिया में चल रहे संघर्ष के माहौल पर इजराइल अपनी मौजूदा नीति पर कायम रहेगा. और अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा. खबरों के मुताबिक नेतन्याहू ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब अमेरिका ने अपने सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें की नेतन्याहू ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की शुरूआत में कहा ‘अमेरिका के 2,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले से हमारी नीति में बदलाव नहीं होगा. हम सीरिया में ईरान के पैठ बनाने के प्रयासों के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे और जरूरत पड़ने पर अपनी गतिविधियां बढ़ाएंगे. मैं उन लोगों को आश्वस्त करना चाहूंगा जो चिंतित हैं, अमेरिका के साथ हमारा सहयोग ऑपरेशन  खुफिया और सुरक्षा संबंधी कई क्षेत्रों में जारी रहेगा.

बता दें की सीरिया में आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए तैनात अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर किए जा चुके हैं. अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को पूरी जानकारी दिए बिना कहा ‘सीरिया से वापसी (सैनिकों की) के आदेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.’ यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के बीच सहमति के बाद उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट: पीड़िता के साथ शादी के बाद भी पति पर चलेगा दुष्कर्म का मुकदमा

Previous articleलंबे वक्त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 70 तो डीजल का दाम गिरा 64 रुपये से नीचे
Next articleप्रयागराज में विहिप की धर्मसभा की हवा निकालेंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती