वाशिंगटन: पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि कश्मीर में हमले के बाद उन्हें लगता है कि भारत कोई बड़ा कदम उठाने की सोच रहा है. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय भारत और पाक के बीच हालात काफी खराब हैं. उन्होंने कहा यह बहुत की खराब स्थिति है लेकिन हम इस तनाव की स्थिति को जल्द ही खत्म होते हुए देखना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं सीमा पर यह तनाव खत्म हो. इस प्रक्रिया पर अमेरिका ने भी अपनी नजर बनाई हुई है.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद से ही भारत और पाक के बीच तनाव की सिथति बनी हुई है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों के बीच वर्तमान हालात को बहुत ही खराब और खतरनाक बताया है. ट्रंप ने कहा कि हम दोनों देशों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. उनहोंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कश्मीर में अशांति की स्थिति जल्द ही खत्म हो. ट्रंप ने कहा मुझे लगता है इस मामले में भारत कड़े कदम उठाने की सोच रहा है.
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाक सिथत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी जिसके बाद जैश के आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के पांच और जवान शहीद हो गए थे. दोनों देशों की सरकारों से बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा है भारत ने इस हमले में करीब-करीब 50 सुरक्षाबलों के जवान खो दिया है. मैं भी इसे समझ सकता हूं.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हाल ही में पाक के साथ अपने संबंधों को सुधारा है. इसके अलावा पाक के साथ अधिकारी स्तर की वार्ता की तैयारी की जा रही है. ट्रंप ने बताया कि मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की सहायता रोक दिया है, जो हम उन्हें पहले देते थे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल को छोड़कर पाकिस्तान को अमेरिका से काफी लाभ मिला है. हम पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर सालाना मुहैया कराते थे. लेकिन मैंने यह भुगतान रोक दिया है क्योंकि वो हमारी उस तरह से मदद नहीं कर रहे थे जैसी उन्हें करनी चाहिए.