बेहिसाब संपत्ति मामले में फिर घिरे मुलायम और अखिलेश, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के खिलाफ आय ये अधिक संपत्ति का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके सीबीआई को मुलायम, अखिलेश और प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच की रिपोर्ट अदालत में रखने के निर्देश देने की मांग ​की ​है.

विश्वनाथ चतुर्वेदी ने याचिका में कहा कि इस मामले में जांच पूरी की जा चुकी थी. उसी समय जांच में पाया गया था कि यादव परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. लेकिन जांच पूरी होने के छह साल बाद भी सीबीआई ने रिपोर्ट किसी अदालत में पेश नहीं की है. 2013 में किए गए एक आकलन में ये संपत्ति आय से 24 करोड़ रुपये अधिक पाई गई थी.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2007 में वकील विश्वनाथ चतुर्वेदी की जनहित याचिका पर सीबीआई को मुलायम, अखिलेश व पत्नि डिम्पल और भाई प्रतीक यादव की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया था. हालांकि 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने डिम्पल को इस मामले से बाहर कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि डिम्पल किसी सार्वजनिक पद पर नहीं थीं.

Previous articleJ&K भेजी गईं सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां, हिरासत में यासीन मलिक
Next articleपुलवामा हमले पर ट्रंप का बड़ा बयान, कोई बड़ा कदम उठाने जा रहा भारत