उत्तर प्रदेश : गोरखपुर केस में बड़ा खुलासा ,पोस्टमार्डम रिपोर्ट आयी सामने ,पुलिस पर लग रहे आरोप !

उत्तर प्रदेश  : गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर की मौत  से जुड़ी खबर। पुलिस इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह पर आरोप है, कि उनकी पुलिस टीम ने मनीष गुप्ता की पीट पीट कर मौत घाट उतर दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा कि प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हुई है हत्या । कमोबेश  पूरे बदन  पर गंभीर चोट के निशान मिले। कोहनी, सिर और मांसपेशियों में गहरी चोट आयी है ।
कानपुर के  गोरखपुर में पुलिस द्वारा मारे गए मनीष की पत्नी ने मुख्यमंत्री  से मुलाकात और  एसआईटी जांच की मांग के साथ बॉडी के क्रिमीनेशन को हुई तैयार,  आज CM से एसआईटी जांच का करेंगी अनुरोध। गोरखपुर के अधिकारियों के वायरल वीडियो के बारे में बताया कि वह दो अधिकारियों ने हमसे एफआईआर को तीन नाम संशोधित  करके एफआईआर लिखवाई वह दबाव बनाते रहे अपनी पुलिस को बचाने के लिए ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे जिलाधिकारी ,एसएसपी पत्नी के साथ गोरखपुर में एफआईआर को लेकर दबाव बना रहे है
अवगत करा दें , कि कानपुर में रात को मृतक मनीष की पत्नी ने अपने पति के शरीर का दाह संस्कार करने की अनुमति दे दी उसने अपने सभी मांगों के साथ इस बात पर अंतिम संस्कार की अनुमति दी ,कि उसके पति की हत्या की जांच एसआईटी से कराई जाए।  इन सभी मांग को आज वह सीएम योगी  से मिलकर कानपुर में रखेंगी अधिकारियों ने भी उनको आश्वासन दिया है की उनकी CM  से मुलाकात कराई जाएगी।  जबकि पहले वह मांग कर रही थी की 50 लाख मुआवजा व जब तक मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे तब तक मृत शरीर  को उठाने नहीं देंगी।
कुल चोटें ,चार हैं।
1. मौत का कारण – मौत  पहले  चोट आने के कारण मौत  हुई है
2. कोहनी, सिर में चोटों के निशान
3. मांसपेशियों में भरी  चोट,
4.कमोबेश  पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles