उत्तर प्रदेश – ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) कई पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. यहां 672 पदों पर वैकेंसी निकली हुई हैं जिनमें मार्केटिंग इंस्पेक्टर, एग्ज्युकेटिव ऑफिसर, चकबंदी अधिकारी, सप्लाय इंस्पेक्टर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं.
जॉब से जुड़ी पूरी डिटेल
सहायक चकबंदी अधिकारी
पद- 94
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
मार्केटिंग इंस्पेक्टर
पद- 194
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी टाइपिंग आना जरुरी है.
सप्लाय इंस्पेक्टर
पद- 151
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
असिस्टेंट गार्डन इंस्पेक्टर
पद- 89
योग्यता – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री होनी चाहिए.
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन ऑफिसर
योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. साथ ही हिंदी व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो.
एग्ज्युकेटिव ऑफिसर
पद- 107
योग्यता – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी डिग्री होनी चाहिए.
रेवेन्यू इंस्पेक्टर
पद- 26
योग्यता- इसके लिए कॉमर्स या इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन होना जरूरी है.
सिलेक्शन प्रोसेस (उपरोक्त सभी पद)- लिखित परीक्षा माध्यम से उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा.
उम्र सीमा : न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल.
आवेदन फीस- जनरल कैटगरी और ओबीसी के लिए 225 रु, एससी/एसटी के लिए 105 रु और पीएच के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथि
परीक्षा के लिए 30 जनवरी से आवेदन देने का सिलसिला शुरु होगा और आवदेन की आखिरी तारीख 19 फरवरी तय की गई है. वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 26 फरवरी होगी.
परीक्षा- मार्च/अप्रैल, 2019 में परीक्षा होगी.
कैसे करें अप्लाई– आप upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.