लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में कैबिनेट बैठक की। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें जेवर में बनने वाले अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 15 सौ करोड़ की राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। वहीं आंगनबाड़ी का इनसेंटिव, पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाया गया।
वहीं बदायूं में अडानी ग्रुप के 400 केवी विद्युत उपकेंद्र बनाने की अनुमति देगी गई है।साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की जमीन खरीद को मंजूरी के अलावा गोरखपुुर में अक्षय पात्र संस्था का किचन लगाने की अनुमति दी गई। कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने अहम फैसलों के बारे में बताया।
योगी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले
1- बाल शिक्षा अधिकार 2011 में तीसरा संशोधन हुआ है। जिसके अंतर्गत 6 से 12 साल के बच्चों को 45 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहने पर उन्हे आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा। शिक्षा के गुणवत्ता के लिए प्राप्त किये गए शिक्षा परिणाम पर विद्यालय की ग्रेडिंग की जाएगी, इससे अध्यापकों की जवाबदेही तय होगी।
2- जनपद गौतमबुद्ध नगर में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट में 2300 प्रति वर्ग मीटर की दर से 1245.3 वर्ग मीटर जमीन के लिए 4500 करोड़ में से राज्य सरकार के अंश के तहत 1500 करोड़ की वित्तीय अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें 2.5 प्रतिशत धनराशि को राजस्व विभाग को दिए जाने में छूट प्रदान की गई है।
3- आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को परफार्मेंस के आधार पर इंसेंटिव दिया जाएगा। 500 रुपये कार्यकत्री और 200 रुपये मुख्य सेविका को दिया।
4- 3 से 6 वर्ष के बच्चों को मध्यान भोजन के लिए हॉट कुक्ड फूड उसी केंद्र में बनाया जाएगा। जिसे वहीं आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित किया जाएगा।
5- प्रदेश के सभी जिलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरी बालिका योजना’ लागू होगी। जिसमें 11 से 14 साल की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को शामिल किया जाएगा। जिनकों 300 दिन पोषण आहार दिया जाएगा, जिसमें दलिया लड्डू आदि दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः योगी आदित्यनाथ बोले, बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को भागना पड़ेगा
6- पुलिस विभाग वाहन भत्ते का निर्णय लिया गया है साइकिल 100 रुपये से 200 रुपये दिया जाएगा ,वर्दी नवीनीकरण के लिए सभी हेड कंटेबल कांस्टेबल 2250 को 3000 किया गया है चतुर्थ श्रेणिक 1500 से 2000 किया गया है