‘उत्तर प्रदेश में कैंसर की तरह फैल रही सड़क दुर्घटनाएं’

लखनऊ। सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को यहां सड़क सुरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर की तरह फैल रही सड़क दुर्घटनाओं को अब समाप्त करना होगा।

सड़क सुरक्षा कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने यहां आए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक हम सुरक्षित नहीं है तब तक सब अधूरा है। इसलिए आज हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही एक संकल्प लेना होगा कि हम उत्तर प्रदेश को दुर्घटना मुक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा ​कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जब भी गाड़ी में बैठते हैं तो वे सीट बेल्ट लगाना नहीं भूलते हैं। इसलिए चार पहिया वाहनों में बैठते हुए सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए।

ये भी पढ़े – राहुल की बढ़ी टेंशन, शपथ ग्रहण में सामने आई तीसरे मोर्चे की तस्वीर

मौर्य ने कहा कि आज युवा लोग हाई स्पीड मोटर साइकिल चलाते हैं लेकिन हेलमेट नहीं लगाते हैं जिससे वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सड़क सुरक्षा कार्यशाला तभी सफल होगी जब हमारा उद्देश्य पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों और दोपहिया चालकों की लापरवाही से आज 40 प्रतिशत दुर्घनाएं हो रही हैं। इसके अलावा ड्राइवरों का अच्छी नींद न लेना भी सड़क दुर्घटना का एक प्रमुख कारण है। इसलिए यदि सड़क दुर्घटना को समाप्त करना है तो यातायात नियमों के पालन के साथ ही ट्रकों की ओवर लोडिंग भी बंद करवानी होगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे यातायात नियमों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आएंगे हम उनके घर तक सड़क बनवा कर पुरस्कृत करेंगे।

परिवहन मंत्री ने उप -मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को शाल और स्मृति-चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों पर ध्यान देना आज के हाईटेक युग में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि सड़कों का जाल बढ़ा है सौदर्यीकरण बढ़ा है। इसलिए ​अधिक रफ्तार की गाड़िया भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घनाओं के बढ़ने का एक प्रमुख वजह क्रोध आना है। इसलिए गाड़ी चलाते हुए जब क्रोध आए तो समझ लेना चाहिए यमराज आपके पास आ रहे हैं। इसके अलावा ड्राइवरों के द्वारा अच्छी नींद न लेना भी सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य वजह है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को गांव और गलियों तक पहुंचाना है। इसके लिए परिवहन विभाग निबंध प्रतियोगिता के साथ प्रचार-प्रसार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए सभी को मिलकर साथ आना होगा। साथ ही शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए और न ही मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाना चाहिए। हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर ही गा​ड़ी चलाना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा सड़क सुरक्षा विषय पर शिक्षा और जागरूकता के बारे में बताएंगे। ये कार्यक्रम पांच चरणों में होंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को चेक और पुरस्कार वितरित करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles